STORYMIRROR

Kamala Belagur

Inspirational

4  

Kamala Belagur

Inspirational

यह क्या है ?,माँ .. आपका जादू …

यह क्या है ?,माँ .. आपका जादू …

1 min
276

यह क्या है ?,माँ

आपका जादू

संरक्षक माता

महामाया

दुनिया की माँ


तेरा ममतामय गोद

प्यार भरा

अमीर -गरीब;

बलिदान -भोग;

इसमें कोई फर्क नही है


सब लोग हँसते हैं

तुम्हारे असीम प्रेम में।

यह क्या है?, माँ

आपका जादू


अपार प्रेम।

तुम्हारा घर आकाश तक है

इसका कोई अंत नहीं है,

और अनमोल है।


एक बार जब आप

परेशान हो जाते हैं,

सिर झड़ जाते हैं,

साम्राज्यों का दफन।


अंत में सब आपकी गोद में।

यह क्या है ?,माँ

आपका जादू


आपके भूल गए मनुजन को

अपनी हरी सांस दें।

थोड़ी जागरूकता,

कठोर परिश्रम

तथा

पसीने के मूल्य के बारे में


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational