STORYMIRROR

Amit Tiwari

Drama

3  

Amit Tiwari

Drama

मैं और मेरी कविता

मैं और मेरी कविता

1 min
253

मेरे होने का सुबूत है

जब मैं कविता में नही हूँ

तो समझो भटक गया हूँ।


कविता सुकून में होने का सुबूत है

कविता नहीं है तो सुकून भी नहीं

कविता मेरे इंसानियत का परिचय है

कविता मेरी स्वच्छंदता का प्रतीक है।


कविता मेरी उड़ान है

कविता एक सुख भरी थकान है

जिसमें ऊर्जा का प्रवाह

निरन्तरता को गति देता है।


कविता मेरी याद है

जो मुझको ही आनी है

बात बहुत साफ है

या तो मैं कविता हूँ

या उलझी कहानी।


जब मैं कविता में होता हूँ

तो मुझे कुछ और याद नहीं आता

तो कविता क्या है ?

मेरे जीने का आइना।


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Drama