मै भी जाऊंगी स्कूल
मै भी जाऊंगी स्कूल
मम्मी पुस्तक बस्ता ला दो,
ला दो टिफिन और बोतल ।
भइया के संग जाऊंगी मैं,
पढ़ने को अब तो स्कूल ।।
सज धज कर भइया को जाते,
देख देख मैं हूं ललचाती ।
पढ़ना लिखना मुझे लुभाता,
लगता है स्कूल बुलाता ।।
गुड्डे गुड़िया अब ना भाते,
पढ़ना लिखना है भाता ।
जल्दी से कर दो तैयारी,
भैय्या पढ़ने है जाता ।।
भैय्या के संग पढ़ लिख मैं भी,
नेक ज्ञान भण्डार बनूंगी ।
पापा और तुम्हारी सब मैं,
आशाओं को पूर्ण करूंगी ।।
