मातृत्व।
मातृत्व।
मां है जननी,
वो पहले गर्भधारण करती,
फिर बच्चे को जन्म देती,
पालती पोसती,
बड़ा करती,
अच्छे संस्कर डालती,
अंत में एक जिम्मेवार नागरिक बनाती।
किंतु बच्चे को जन्म देना,
है जटिल प्रक्रिया,
इसमें मां की मृत्यु का भी खतरा,
इसमें अनुसंधान की आवश्यकता,
जिससे जन्म देना हो जाए सरल,
और जच्चा और बच्चा रहें सुरक्षित।
