STORYMIRROR

Anita Koiri

Abstract Inspirational

4  

Anita Koiri

Abstract Inspirational

मातृ दिवस की शुभकामनाएं

मातृ दिवस की शुभकामनाएं

2 mins
382

मातृ दिवस की शुभकामनाएं...

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, मेरी, आपकी और हम सबकी माताओं को

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन शहीदों की माताओं को

जिन्हें "माँ" कहने वाला कोई न रहा

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, "निर्भया की माँ" और

उनके जैसी हजारों माताओं को

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन एसिड अटैक

पीड़ितों की माताओं को

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जो दहेज प्रथा का शिकार हुई

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जिनकी पुत्रियों को गर्भ में ही मार दिया गया

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जो पुत्र संतान को जन्म न दे पाने की उलाहना रोज सुनती हैं

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जो किसी तृतीया लिंग के संतान की माँ हैं

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को भी

जिन्हें समाज बाँझ की संज्ञा दे कर अपमानित करता है

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को जो

गर्भधारणोपरांत लिंग जांच करवाती या करवाई जाती हैं

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को जो

अपने बच्चों को वैश्यालय के काल कोठरी से दूर

सक्षम होते देखना चाहती हैं

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जिनको अपना कैरियर और संतान दोनों प्रिय हैं

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जो रोज बसों और ट्रेनों में धक्के खाती हैं

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जो स्वयं को रोज चूल्हे के सामने घंटों जलाती हैं

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जो दूसरों के घरों में काम करके भी अपने बच्चों को

इंसान बनाना चाहती हैं

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जिन्हें आज समाज उनकी संतानों के सुनहरे कर्मों से पहचानता है

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जिन्होंने अपनी बच्चियों को स्वावलंबी बनाया

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को

जिनका जीवन परिवार को समर्पित है,

और जिनका हृदय विदीर्ण होता है यह सुनकर कि

"तुम करती ही क्या हो?"

मातृ दिवस की शुभकामनाएं, उन माताओं को जो

आज सब कुछ करने के बावजूद भी वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं।


(माँ के बिना तो जीवन की कल्पना भी नहीं, माँ के बिना कोई दिन क्या होगा)



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract