"माँ"
"माँ"
माँ क्या कुछ नही हो मेरी तुम
सब कुछ तो हो मेरी तुम
मेरी पहली Academy भी तुम
मेरी Class Teacher और Principal भी तुम
मेरे जिंदगी की सबसे पहली Coach हो तुम
गिरते हुए संभलनेवाली और दांटते हुए
हसकर समझानेवाली Dost हो तुम
मेरे हर दिन की शुरवात हो तुम
रात की आखरी बात हो तुम
हर Problem का जवाब हो तुम
मेरी हसीन इस जिंदगी का नोबल किताब हो तुम
मेरे हर दर्द की दवा हो तुम
मेरे सपनों की उडान हो तुम
और उडते उन पंखों की
माँ दुआ हो तुम
माँ दुआ हो तुम।
