STORYMIRROR

Shubhangi Dupte

Tragedy Inspirational Children

4  

Shubhangi Dupte

Tragedy Inspirational Children

"माँ"

"माँ"

1 min
46

 माँ क्या कुछ नही हो मेरी तुम

सब कुछ तो हो मेरी तुम

मेरी पहली Academy भी तुम

मेरी Class Teacher और Principal भी तुम


मेरे जिंदगी की सबसे पहली Coach हो तुम

गिरते हुए संभलनेवाली और दांटते हुए

हसकर समझानेवाली Dost हो तुम

मेरे हर दिन की शुरवात हो तुम


रात की आखरी बात हो तुम

हर Problem का जवाब हो तुम

मेरी हसीन इस जिंदगी का नोबल किताब हो तुम

मेरे हर दर्द की दवा हो तुम

मेरे सपनों की उडान हो तुम


और उडते उन पंखों की

माँ दुआ हो तुम

माँ दुआ हो तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy