वो है तभी तो हम है
वो है तभी तो हम है
वो है
तभी तो हम हैं
उसके ना होने के सोच से ही
दिल घबराता है,
गौर करो जब हकीकत होगी
तब कितनी तकल्लुफ होगी ,
रंगीन जिंदगी बेरंग सी होगी
ना जाने तबियत हमारी तब कैसी होगी ,
इसिलिए वो है
तभी तो हम है,
बिना उसके
आप मैं और किसी में भी ना कोई दम है,
वजह उसी के ही तो प्याली इस जीवन की
शहद सी मीठी और नमक सी नमकीन है.....