STORYMIRROR

Shubhangi Dupte

Others

4  

Shubhangi Dupte

Others

"नन्हे के पेट का सवाल है "

"नन्हे के पेट का सवाल है "

1 min
241

नन्हे के पेट का सवाल है

और तुम कहते हो के क्या बवाल है

वो तो नन्ही सी जान

इस जहाँ का नन्हा सा मेहमान

उसे क्या पता

रोटी के लिए भी देना पडता है दाम

भूक मिटाने वास्ते

करना पडता है काम

अरे जिसे अपनी भी ना खबर

उसे दुनिया की क्या खबर

जिसने अब तक यह जहाँ भी न देखा

पैसा क्या है उसे क्या पता

भूक से तडपता है वो

रोटी के लिए तरसता है वो

ऐसे ही एक रोज

रोटी के लिए तरसते तरसते अपनी जान गंवा देता है वो

न जाने इस दुनिया में ऐसे कितने नन्हे है

भूक से तरसकर जिनकी जान जाती है

नन्हे के पेट का सवाल है

और तुम कहते हो के क्या बवाल है।


Rate this content
Log in