"नन्हे के पेट का सवाल है "
"नन्हे के पेट का सवाल है "
1 min
259
नन्हे के पेट का सवाल है
और तुम कहते हो के क्या बवाल है
वो तो नन्ही सी जान
इस जहाँ का नन्हा सा मेहमान
उसे क्या पता
रोटी के लिए भी देना पडता है दाम
भूक मिटाने वास्ते
करना पडता है काम
अरे जिसे अपनी भी ना खबर
उसे दुनिया की क्या खबर
जिसने अब तक यह जहाँ भी न देखा
पैसा क्या है उसे क्या पता
भूक से तडपता है वो
रोटी के लिए तरसता है वो
ऐसे ही एक रोज
रोटी के लिए तरसते तरसते अपनी जान गंवा देता है वो
न जाने इस दुनिया में ऐसे कितने नन्हे है
भूक से तरसकर जिनकी जान जाती है
नन्हे के पेट का सवाल है
और तुम कहते हो के क्या बवाल है।