STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Classics Inspirational

3  

JAYANTA TOPADAR

Classics Inspirational

माँ

माँ

1 min
120

एक ऐसा शब्द, जो आपको

ईश्वरीय सत्ता से परिचित कराए

एक ऐसा व्यक्ति, जो आपसे

निस्वार्थ भाव से स्नेह करे,


ममता की छाव में सदैव अपने

दिल के क़रीब रखे

"माँ" है उनका नाम :

करता हूँ मैं इस विश्व की

हरेक माँ को प्रणाम !


साथ ही मैं करता हूँ

मैं अपनी माँ को प्रणाम।

प्रणाम, माँ, प्रणाम !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics