STORYMIRROR

Kamlesh Ahuja

Inspirational

4  

Kamlesh Ahuja

Inspirational

माँ

माँ

1 min
286


माँ के कदमों से बढ़कर कोई जन्नत नहीं,

साथ रहे ममता का इससे बड़ी मन्नत नहीं।


सुबह से शाम खटती रहती बच्चों के लिए,

एक पल को भी मिलती इसे फुरसत नहीं।


हो कितनी भी बोझिल ये दुख तकलीफ से,

लबों पे रहती इसके कोई शिकायत नहीं।


माँगती रहती दुआएँ अपने परिवार के लिए,

अपने लिए कुछ माँगना इसकी आदत नहीं।


सेवा करो अपनी माँ की,खुश रखो इसे 'कमल'

इससे बड़ी शायद कोई और इबादत नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational