मां
मां
क्या कहूं मेरी मां के बारे में,
मां शब्द ही निराला है।
मेरी मां कोहिनूर का हीरा है,
मां शब्द ही प्यारा है।
मां तूने कितना दर्द सहा होगा,
जब में तेरी कोख में था,
पर मां तू दर्द से हारी नहीं।
मेरी मुंह से वो पहली
किलकारी सुन तू खुशी से
मुस्कुरा उठी थी,
मां तू मेरी शक्ति है।
जब-जब हालातों से हारा हूं
तूने सहारा दे उठाया है,
मां तू आद्याशक्ति है।
