STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

3  

सोनी गुप्ता

Inspirational

माँ तू कहाँ है

माँ तू कहाँ है

1 min
219

माँ तेरा रूप कैसा है,

कभी न देखा तुझे 

पर एक अनदेखा सा अहसास है 

जैसे हर पल तू मेरे पास है 

कभी आती कोई मुश्किल 

माँ का नाम लेते ही 

हर मुश्किल हल हो जाती 

जब मैं रोती तो तू ही 

मुझको चुप कराती 

तेरे बिना ये जीवन सूना है 

मुझे तेरी गोदी में 

सर रखकर कुछ पल सोना है 

ममता की गहराई जो 

अथाह, अपरिमित सी है 

जिसको कोई न माप सका 

आज मेरे अंतस में उठते कई प्रश्न हैं 

भावों के बादल बरस –बरसकर 

पूछते है सबसे 

क्यों बिन माँ का जीवन है 

तपिश मन की हर पल 

कहती है तुमसे एक बार मिला दे 

हे ईश्वर एक बार मिला दे 

एक बार मिला दे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational