मां तू अनमोल है।
मां तू अनमोल है।


मेरे दिल की यह दुआ है।
मेरे दिल की यह दुआ है।
तेरे जीवन में कभी कोई दुख ना आए।
तेरे आंखों से कभी आंसू ना आए।
मेरे दिल की यह दुआ है।
तेरी होंठों पर सदा हंसी रहे।
मेरे दिल की यह दुआ है।
तेरे हर सपने पूरे हो।
तेरी हर मन्नत पूरी हो।
सारी खुशियां तुझे मिले
मेरे दिल की यह दुआ है।
क्योंकि तू ही है प्यारी
प्यारी मां मेरी मां प्यारी मां।
मेरे दिल की यह दुआ है
तेरे आगे कोई टिक ना पाए।
तेरे आंसू कभी ना बहे।
तेरे हाथ हमेशा मेरे सर पर रहे।
मेरे दिल की यह दुआ है।
मेरे दिल की यह दुआ है।
सारी जिंदगी मैं रहूं तेरे साथ।
ओह मां। मेरी मां प्यारी मां मम्मा।
मेरे दिल की यह दुआ है
सारी खुशियां तेरे नसीब में आए।
मेरे दिल की यह दुआ है।
मेरे दिल की यह दुआ है।
लव यू मां।