STORYMIRROR

Mahima Shree

Drama

4  

Mahima Shree

Drama

माँ तुम्हीं तो मेरा पहला प्यार

माँ तुम्हीं तो मेरा पहला प्यार

1 min
867

माँ माँ माँ

हाँ पहला शब्द यही तो सीखा

तुम्हीं तो हो वो

जो याद आती हो

हर हार पर

हर जीत पर


तुमने ही तो सिखाया मुझे

हार कर भी हँसना 

गिर कर भी संभलना

मेरी हर जिद को

तुमने है माना माँ

मेरे हर सपने को

पूरा करने को ठाना है


हर बार लड़ी हो सबसे

मेरा हर इच्छा को  पूरा करने

हर बार कमर कसी हो तुम

जब भी मेरी संवेदनाएं

मरुभूमि में तब्दील

होने को तत्पर होती है


मुझे मनुष्यता का

एहसास कराती हो

तुम्हीं हो जो झट से 

पढ़ जाती हो

मेरे हर मनोभाव को


मीलों की दूरियाँ हैं

फिर कैसे जान जाती हो

खुश हूँ या उदास हूँ

स्वस्थ हूँ या बीमार हूँ


झेलती हो मेरी हर बकवास को

तुम्हीं तो हो मेरी पक्की सहेली

माँ तुम्हीं तो मेरा पहला प्यार हो


मेरी सांसों में है

मेरी नींदों में, मेरे ख्वाबों में है

माँ मेरे जीवन के हर लम्हों में

तेरा ही तो साथ है।


मेरे जीवन की तुम

शीतल बयार हो माँ

तुम्हीं मेरी दुर्गा मेरी, लक्ष्मी

तुम्हीं मेरी गौरा औ पार्वती

तुम्हीं सीता, तुम्ही अहिल्या

तुम्हारा गोद ही मेरा स्वर्ग है माँ

तुम्हारा स्नेह ही तो मेरी संजीवनी

माँ तुम हो तभी मैं हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama