माँ मेरी महान
माँ मेरी महान
ब्रह्मा सी सृजन कर्ता
विष्णु सी पालनहार
शंकर सी रक्षा कर्ता
राम सी अनुशासनवान
कान्हा सी सच्ची मित्र
सूरज सी उर्जावान
चन्दा सी है शीतल
मंगल सी साहस वान
बुद्ध सी वो सुकोमल
शुक्र सी मोहक मुस्कान
बृहस्पति सी गुरु है
शनि सी न्याय वान
सारे ब्रह्माण्ड का हो जाए दर्शन
ऐसी है माँ मेरी महान।
