माँ Love u so much...
माँ Love u so much...
माँ हम सबकी बहुत special होती है
बच्चा जिनका सबकुछ...
वो स्नेह त्याग की देवी होती है...
Some lines dedicated to all mother.. 🙏
खुदा की रहमत
जन्नत की angel
my beautifull mumma.....
love you so much......
मुस्कुराहट तेरी हमारी खुशी से ही आती
मै जो डर जाती... तू आँचल में मुझे छिपाती
हाँ.. तू ही बनती ढाल, बनजाती मेरी रक्षक
मेरी super powerfull mumma
Love u so much...
जो ख़ुशी तुझमे छाए
मेरा मस्तक चूम लेती हो
गैरों का डर सताए
बांहों में भर लेती हो
सबमे खुशी बाटना सिखाती
माँ तू मेरी मार्ग दर्शक
Oh.. my wellwisher mumma...
Love u so much...
मैं शरारते करती..
तुम भी बच्ची बन जाती
मै जब जितनी चहकती
तुम ह्रदय से हँसने लगती
कभी डांटती.. कभी सहेली बनती
तू सुख दुःख की सच्ची हमसफ़र
my lovely naughty mumma..
Love u so much..
कितना कुछ सहती
हँसके मुस्कुराके ज़िन्दगी जीती
सिर्फ एक मेरी खातिर
हर उत्सव को bye करती
कोमल सी दिखती है तू
लेकिन तू ही है.. हमारी protector
ओह.. मेरी strong माँ...
I love u so much...
