STORYMIRROR

Dr Lalit Upadhyaya

Abstract

4.9  

Dr Lalit Upadhyaya

Abstract

माँ की गोद में प्यार होता है

माँ की गोद में प्यार होता है

1 min
352


माँ की गोद में प्यार होता है,

उसकी गोद में बच्चा कहाँ रोता है।


माँ को जो रोज याद रखता है,

वही तो जीवनभर सुख शांति पाता है।


माँ की ममता कभी नहीं बदली है,

बच्चों के लिए आज भी ममता भी पगली है।


माँ के साथ एक दिन सेल्फी नकली है,

पूरे साल संतान का व्यवहार ही असली है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract