STORYMIRROR

Rashmi Sinha

Abstract

4  

Rashmi Sinha

Abstract

मां का आशीष

मां का आशीष

1 min
228

जन्मदिन की बधाई हो प्यारे बेटे

सौ सौ साल जियो मेरे प्यारे बेटे,

चमक चेहरे पर, आंखों में सपने,

बचपन सा मन साथ हो ‌अपने,

जन्मदिन की बधाई हो प्यारे बेटे।

तेेेरी जीवन हो उजली धूप सा,

रहे व्यवहार शीतल वायु सा,

छूूूू लो आसमां की उंचाई प्यारे बेटेेे,

सौ सौ साल जियो मेरे प्यारे बेटे।

रहना अधीन तुम हर‌ पर संस्कारों के,

लगाना तोरणद्वार तुम खुशियों के,

लो दिल में गौरव अपनी संस्कृति के, 

सजे जीवन तेरी सभी के आशीष से,

अवनीश हो तुम हमेशा अवनीश रहना।

जन्मदिन की बधाई हो प्यारे बेटे,

सौ- सौ साल जियो मेरे प्यारे बेटेे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract