राजदुलारा
राजदुलारा
तू हमारा राजदुलारा
हां हमारा चांंद सितारा,
तू प्यारा राजदुलारा,
हमने मांगा ईश्वर से खिलौना
उसने दिया, खुुुशियों की दीप, बहार, फुहार,
तेरी मुुस्कान देेख, खिल उठा जीवन हमारा,
तू हमारा राजदुलारा।
तेरी मीठी बोलियों से जीवन संगीत हुआ,
तेरी कदमों में खुशियां बिछेेगी, सजेगी,
हां तूू हमारा चांद सितारा ।
तू जीतेगा जंग सारा, सफल होगा जीवन हमारा,
चुनौतियों से कभी न घबरायेगा हारेगा,
तू हमारा प्यारा राजदुुलारा।
जब तक चांद रहेगा, तूू चमकेगा, तेरा नाम रहेगा,
तू अच्छा इनसान बनेगा ,सच्चा इनसान बनेगा,
तू हमारा राजदुलारा,हां प्यारा राजदुुलारा।
