मां गंगा की अविरलता व स्वच्छता
मां गंगा की अविरलता व स्वच्छता
मां गंगा का प्रदूषण हमे मिटाना है यह सब हमने ठाना है,
मां गंगा को स्वच्छ बनाना है यह सब हमने ठाना है,
मां गंगा करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक,
मां गंगा करोड़ों भारतीयों के मोक्ष का प्रतीक,
मां गंगा करोड़ों भारतीयों की प्यास बुझाती,
मां गंगा करोड़ों भारतीयों के खेती की सिंचाई का
प्रबंध करती,
मां गंगा करोड़ों भारतीयों की जीवनदायिनी,
मां गंगा करोड़ों भारतीयों को मोक्ष प्रदायीनी,
मां गंगा गंगोत्री से अपना सफर शुरू कर,
गंगासागर में अपना सफर पूरा करती,
अपने किनारे सभी की प्यास बुझाती,
मां गंगा को हमने मैला किया,
मां गंगा को हमने प्रदूषित किया,
मां गंगा को हमने निर्मल गंगा से गन्दे नाले में परिवर्तित कर दिया,
मां गंगा को हमने शहरों का सीवर व फैक्ट्रियों का
जहरीला रसायन मिलाकर जहरीला बना दिया,
मां गंगा को हमने प्रदूषित कर नहाने लायक नहीं छोड़ा,
मां गंगा को हमने जहरीला बनाकर आचमन लायक नहीं छोड़ा,
मां गंगा को पुन नहाने लायक बनाना है मां गंगा को
पुन आचमन लायक बनाना है,
मां गंगा का प्रदूषण हमे मिटाना है यह हम सबने ठाना है
मां गंगा को स्वच्छ बनाना है यह सब हम ने ठाना है,
