STORYMIRROR

Sangeeta Ashok Kothari

Inspirational

4  

Sangeeta Ashok Kothari

Inspirational

लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम

लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम

1 min
298


कोई टांगे खींचेगा,

कोई टाँग अड़ाएगा,

प्रयास जरूर करेगा,

सशक्ति से रोकने का,

लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम रोकेगा ।।


कोई रोड़े अटकायेगा,

कोई शूलें बिछाएगा,

कोई बदनाम करेगा,

कोई पीठ में छुरा घोंपेगा,

लक्ष्य प्राप्ति में बाधा जरूर डालेगा।।


कोई शहद सा मीठा बोलेगा,

कोई हितैषी बनने का ढोंग करेगा,

कोई तुम्हारी पीठ का पायदान बना देगा,

कोई तुम्हारी मंज़िल पर पहले पहुंच जायेगा,

फिर तुम्हारे लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम रोक लेगा।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational