STORYMIRROR

Archana Saxena

Comedy

3  

Archana Saxena

Comedy

लीला जी की लीला

लीला जी की लीला

1 min
200

लीला जी के घर में आ रही प्यारे भतीजे की शादी

कोरोना का समय पर बुआ को जाने की आजादी

भाई बुलाने खुद जब आया लल्लन जी घबराये

कैसे जायेंगे हम दोनों कोरोना न हो जाए

लीला जी तो सगी बुआ हैं मन में लड्डू फूटे

एक भतीजा ही है मेरा शादी कैसे छूटे?

चिंता न करो लल्लन जी डिजाइनर मास्क मँगवाएँगे 

बदल बदल कर पहनेंगे दोनों शादी में पर जाएंगे

जोर शोर से करी तैयारी शादी पास में आई थी

वैक्सीन भी आने वाली 

ये आवाज सुनाई दी

लीला खाना पीना भूली गहरी सोच में डूबी

लल्लन जी चिन्ता में पड़ गये दुखी क्यों मेरी बीवी

अरे लीला जी कुछ तो बोलो कौन सी चिन्ता खाए? 

तुम्हें तो खुश होना चाहिए अब शादी पास में आए

लल्लन जी मैं खुश हूँ पर बस एक बात ही खाये 

कितने डिजाइनर मास्क लिए हैं पैसे वेस्ट न जायें

यदि वैक्सीन आ गई पहले तब इनका क्या होगा 

किसे दिखाऊँगी मैं पहन कर मुझसे कौन जलेगा?


  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy