ले लो दृढ़ संकल्प
ले लो दृढ़ संकल्प
मुश्किलों से भरी हो राह तेरी
पर हार कभी न मानो तुम
भर आत्मविश्वास तेरे मन में
हर बाधा को दूर हटा दो तुम
ले हृदय में साहस का अंबार
हर चुनौती से टकरा जाओ
मजबूत इरादा मन में भर
निर्भय हो आगे बढ़ जाओ
खुद से करो एक पक्का वादा
हो अडिग हौसला, कोशिश ज्यादा
जब होगा मन मे दृढ़ संकल्प
सफलता के पास न होगा कोई विकल्प
खुद पर विश्वास तुम्हें है गर
कोई मुश्किल न टिक पाएगी
अंधेरे का सीना चीर
सफलता गले लगाएगी।
