जारी है जंग
जारी है जंग
चौतरफ़ा पसरा है सन्नाटा
पर है साथ ही हुड़दंग
अचानक आई विपत्ति है
ज़ारी है कोरोना जंग ।
जीना दूभर कर दिया है
हर रंग में डाल दिया है भंग,
हाथ भले ही न मिलाये
पर हम हैं एक दूजे के संग ।
सृष्टि का नियम ये पुराना है
जो आया है उसे एक दिन जाना है,
मुश्किल नहीं, बस अब ये ठाना है
साथ मिलकर कोरोना को हराना है ।