लाल किला
लाल किला
वैभवशाली है बहुत लालकिले का इतिहास,
भारतीय संस्कृति में महत्व इसका खास।
रक्त वर्ण इस लाल किले का है स्वर्णिम लाल,
मानो बिखर गया हो चहुँओर सुर्ख़ गुलाल।
राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री त्रिवर्ण ध्वज फहराते हैं,
भारतवर्ष की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाते हैं।
गौरवान्वित होते हैं हम लेकर लालकिले का नाम,
इस किले की पावन भूमि को कोटि कोटि प्रणाम।
भारतीय एकता को दर्शाती हैं इसकी सशक्त प्राचीर,
इसकी रक्षा की खातिर प्राण अर्पित करते वीर।
इसकी दीवारों पर अंकित स्वतंत्रता सेनानियों के नाम,
जिन्होंने देश की सेवा की निःस्वार्थ औ निष्काम।
राष्ट्रीय पर्व का लालकिला ही होता है केंद्र बिंदु,
इसकी महत्ता को लेखनी व्यक्त न कर पाई किन्तु।
आओ हम सब लालकिले का जानें गौरवशाली इतिहास,
लाल किला है हमारे राष्ट्र की धरोहर अति खास।
