STORYMIRROR

Lingraj Majhi

Inspirational Children

4  

Lingraj Majhi

Inspirational Children

क्योंकि एक लड़की है वो

क्योंकि एक लड़की है वो

1 min
214

मर्यादा की चौखट उसने

कभी पार नहीं की

वो उतना ही बोली,

जितने उसकी संस्कार हो


अच्छे कपड़े पहनना,

सज धज से निकला 

उसे बेहद पसंद है,

पर खुद को वहां तक ही रखी 


जितना घर के मुखिया का कमाई हो 

खिल खिलाती कोमल सी फूल है वो

घर की आन मान शान है वो

पाप की लाडली और 

माँ की धड़कन है वो 


स्वाभिमान से जीना जानती है वो

क्योंकि एक लड़की है वो। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational