क्यों ?
क्यों ?
बहुत शौक था
दशहरा देखने जाने का
मेलेे में मज़े करने का
रावण वध देखने का
जलता उसे देखने का
मम्मी ने कहा
कोई नहीं जायेगा !
पूछा-क्यों ?
जवाब मिला
बम फट सकता है !
रावण जलेगा
तो बम फटेगा ही
फिर क्यों नहीं जा सकते
दशहरा देखने ?
क्यों ? क्यों ?
