STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Romance

3  

SNEHA NALAWADE

Romance

क्या यही प्यार है...

क्या यही प्यार है...

1 min
207

प्यार करने के लिए किसी उम्र की जरूरत नहीं होती

अगर कुछ चाहिए तो सिर्फ सच्चा प्यार

जहा पर सच्चा प्यार हो वहां पर कोई किसी का

कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता

सच्चा प्यार आखिरी सांस तक टिकता है

जहा आप ऐसे किसी इंसान से मिले

सोच लेना की आपने सब कुछ पा लिए

क्यूकि ज़िंदगी के इस सफर में

आखिर सच्चे आशिक मिलते ही कहाँ है

सारी उम्र चाहो तो भी ढूंढ नहीं पाओगे

किस्मत वालो को सच्चा प्यार नसीब होता है

आप इतने भाग्यशाली निकले तो समझ लेना

आपकी जिंदगी तो बस सवर गई

प्यार में जितनी ताकत होती है उतना किसी में नहीं

मानो या ना मानो पर यही प्यार है....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance