क्या यही प्यार है...
क्या यही प्यार है...
प्यार करने के लिए किसी उम्र की जरूरत नहीं होती
अगर कुछ चाहिए तो सिर्फ सच्चा प्यार
जहा पर सच्चा प्यार हो वहां पर कोई किसी का
कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता
सच्चा प्यार आखिरी सांस तक टिकता है
जहा आप ऐसे किसी इंसान से मिले
सोच लेना की आपने सब कुछ पा लिए
क्यूकि ज़िंदगी के इस सफर में
आखिर सच्चे आशिक मिलते ही कहाँ है
सारी उम्र चाहो तो भी ढूंढ नहीं पाओगे
किस्मत वालो को सच्चा प्यार नसीब होता है
आप इतने भाग्यशाली निकले तो समझ लेना
आपकी जिंदगी तो बस सवर गई
प्यार में जितनी ताकत होती है उतना किसी में नहीं
मानो या ना मानो पर यही प्यार है....

