STORYMIRROR

Kishan Negi

Abstract Romance Fantasy

4  

Kishan Negi

Abstract Romance Fantasy

क्या कमी रह गई थी

क्या कमी रह गई थी

1 min
258


जब कभी तुम्हारे सांसों का कलरव 

गुजरता है मेरे जिस्म को छू कर 

ऐसा लगता है समाया है जैसे सारा ब्रह्माण्ड

मेरे एहसासों की ऊंघती सलवटों में 

नयन जो बंद थे सिर्फ़ तुम्हारे ही ख्यालों में

देखते हैं आसमान में तैरते बादलों के झुरमुट को 


जब कभी तुम्हारे कदमों की मध्यम आहट से 

मेरे सपने जाग उठते हैं गहरी निद्रा से

सहम जाती हूँ ख़ुद में सिमट कर कुछ पल के लिए 

सोचती हूँ कौन आया होगा रात्रि के इस पहर


खुली हैं दिल की खिड़कियाँ सिर्फ़ तुम्हारे लिए

मर्जी तुम्हारी चले आओ कोई भी पहर

वो प्रेम भी क्या प्रेम हुआ

बेड़ियों में क़ैद हो जिसकी सरहदें

सच कहती हूँ तुम आजाद हो मेरे प्रेम के बंधन से


भावनाओं के समंदर की गहराई में

भावुक होना मेरी आदत में शुमार नहीं है

तुम चाहो तो भावुक होकर बह सकते हो

जिस दिशा में तुम्हारा दिल चाहे

मगर पहले इतना तो बताना होगा

क्या कमी रह गई थी मेरे प्यार में ज़ालिम 


सोचती हूं फिर जब कभी हो मुलाकात

न तुम मुझे जानो न मैं तुमको जानूं

बस इक बार पलटकर देख लूंगी

तुम्हारे कदमों पर अपने कदमों के निशान 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract