STORYMIRROR

Poonam Arora

Comedy

4  

Poonam Arora

Comedy

क्या खूब समीक्षा

क्या खूब समीक्षा

1 min
391


नए नए लेखक बने थे वो

चरमोत्कर्ष पर था उत्साह

समीक्षा सर्वोत्तम करने की भी

मन में उफन रही थी चाह

उत्तम हिन्दी शब्दावली का था

 भंडार  अनुपम अद्भुत 

लेकिन यह चतुराई नहीं थी

कौन सा शब्द कहाँ उपयुक्त 

एक कविता श्रृंगारमयी थी

प्रेम भावों से पूर्ण रसी ण

वहाँ समीक्षा कर आए

बहुत "मार्मिक" "मर्मस्पर्शी" 

एक रचना थी शहीदों के नाम

 अश्रुमयी श्रद्धांजलि के साथ

वहाँ समीक्षा में लिख आए

 बहुत खूब! क्या बात !

  हास्य की एक रचना में था जहाँ

  मस्ती ठहाकों का गुंजन

  श्रीमान लिख आए वहाँ 

  "बहुत द्रवित हो गया मन"

 

एक ने अपने जीवन को दिया था

  "जीवनी" में हूबहू उतार

  वहाँ समीक्षा कर बैठे 

  "अद्भुत कल्पना शानदार "

एक कविता थी विरह वियोग की

 जैसे वेदना साक्षात साकार

 वहाँ कमेन्ट में लिख आए

"रोचक" "मनोरंजक" "मज़ेदार।"



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy