क्या है असली जिंदगी
क्या है असली जिंदगी
अगर सिर्फ जीना और मरना है जिंदगी
तो यह तो सभी कर लेते हैं,
पर मैंने देखा है लोगों को जीते हुए
हर गम को भूल कर खुशी से गाते हुए।
अगर सभी को यह मालूम है
कि एक दिन तो मर ही जाना है तो क्यों कोई गाए मुस्कुराए
पर जीवन मरण के बंधन में सुख-दुख के इस आंगन में
कई प्रश्न है कई है उत्तर टिक जाता है जीवन,
जिनपर कर्तव्य होते हैं होती है मजबूरियां
कभी पास होते हैं लोग कभी होती है दूरियां,
असली जिंदगी वह है जो दूसरों के काम आए
जो दूसरों को अंधेरों से निकाल पाए।
