STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Abstract

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Abstract

कविता हमको छोड़ चली

कविता हमको छोड़ चली

1 min
324

हमारे मन में हुआ

कविता को नए

रूपों में सजाएँ

अलंकारके

परिधानों में

उनका श्रृंगार कराएँ!!


बड़े यत्नों से उनके

केश को

परिधानों के अनुरूप

संवार दिया

मांग में सिंदूर की

रेखाओं से

उनका श्रृंगार किया !!


साहित्यिक शब्दों के

काजल से

उनके नयन

कटीली बनी

लाल लाल

रंगों से हाेंठाें

की लाली उभरी!!


चूड़ामणि, चन्द्रहार

झुमका और

कान में बाली

नाक में नथिया से

अलंकृत कर दिया

कमर में डढकस

पैर में रुनझुन पायलों

को भी हमने

पहना दिया!!


परमार्जित

शब्दकोश से

जडित हमारी

कविता

अपने घूँघट में

छुप गयी

उनको किसी

ने पढ़ा नहीं

देखा नहीं

और पहचाना भी नहीं

हमारी लिखनी

हमें छोड़ चली गयी!!


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Abstract