STORYMIRROR

Mayur Krishna

Tragedy Inspirational Others

3  

Mayur Krishna

Tragedy Inspirational Others

कुछ वक़्त तो लगेगा

कुछ वक़्त तो लगेगा

1 min
54

कुछ वक़्त तो लगेगा

ये वक़्त बदलने में 

कुछ वक़्त तो लगेगा 

इस वक़्त संभलने में 

सोचो की पतझड़ थी 

आई और गई है 

कुछ चीज़े है बदली 

ये बदलना भी सही है 

कुछ फूल है टूटे 

कुछ फूल है मुरझाये 

कुछ वक़्त तो लगेगा 

यूँ फिर से खिलने में 

कुछ वक़्त तो लगेगा 

ये वक़्त बदलने में 


अपनों से दूर हुए थे 

कुछ पहली बार ऐसे 

इस पूरी दुनिया में 

तुम ही रह गए हो जैसे 

कुछ खोया कुछ पाया 

कुछ समझा कुछ समझाया 

अपनों की ख़ातिर ही तो

खुद को क़ैद कराया 

कुछ वक़्त तो लगेगा 

यूँ फिर से चलने में 

कुछ वक़्त तो लगेगा 

ये वक़्त बदलने में 


एक दूसरे का साथ ज़रुरी 

फिर से वो विश्वास जरूरी 

ईश्वर की संतान है हम 

फिर से ये एहसास जरूरी 

फिर होली में रंगेगे सबको 

साथ त्यौहार मनाएंगे

कुछ वक़्त तो लगेगा 

ये रावण को जलने में

कुछ वक़्त तो लगेगा 

ये वक़्त बदलने में 


 






இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Tragedy