STORYMIRROR

Mayur Krishna

Abstract Inspirational

2.8  

Mayur Krishna

Abstract Inspirational

राँखी , उसकी कलाई पर

राँखी , उसकी कलाई पर

1 min
49


बहन भी तो आँच 

ना आने देती भाई पर 

फिर भाई भी तो बांध सकता है 

राखी उसकी कलाई पर


बहन ना भूले प्यार अपना 

ना भाई के साथ को 

फिर भाई तो सज़ा सकता है 

बहन के हाथ को 


छोटा हो या बड़ा भाई 

उसके लिए बराबर है 

माँ सी ममता सबके लिए 

करती सबका आदर है 

भाई की भलाई के लिए 

जो उस पर गुस्सा करती है 

परिवार में सबसे ज्यादा 

भाई के लिए लड़ती है

अपना मन मार लेती है 

भाई की फ़रमाइश पर 

फिर भाई भी तो बांध सकता है 

राखी उसकी कलाई पर 


वक़्त बे-वक़्त की भूख 

बहन ही तो मिटाती है 

कोई ना हो घर में तो 

खाना वो ही खिलाती है 

झूठा बटवांरा कर लेती जो 

भाई से लड़ाई पर 

फिर भाई भी तो बांध सकता है 

राखी उसकी कलाई पर 


उसको कमजोर समझकर

ये राखी मत बंधवाना तुम 

अपना अंहकार वाला प्यार 

मत उसको दिखलाना तुम 

तुमसे ज्यादा विजयी हुई है 

वो ज़िंदगी की लड़ाई पर 

फिर भाई भी तो बांध सकता है 

राखी उसकी कलाई पर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract