कुछ तो है
कुछ तो है


मतलब कि वह
सही ही कह रहा था
कुछ तो है।
धुआँ यूं ही नहीं उठता
जहां पानी मिल जाये
वहीं प्यासा ठहरता है।
जहां छत हो
वहीं मुसाफिर
आराम करता है।
मतलब कि वह
सही ही कह रहा था
कुछ तो है।
धुआँ यूं ही नहीं उठता
जहां पानी मिल जाये
वहीं प्यासा ठहरता है।
जहां छत हो
वहीं मुसाफिर
आराम करता है।