कुछ सवाल
कुछ सवाल


कुछ सवाल अक्सर
मजबूर कर देते है
ना जाने फिरसे यादों में
हमको ओढ़ लेते हैं
भूले हुए कुछ लम्हों को
फिर से याद दिलाते हैं
कुछ सवाल अक्सर
धुधले सपनों को फिर से जगाते हैं
हलचल मच जाती है
खो जाते है कुछ वक्त
कुछ सवाल अक्सर
होते हैं बहुत सख्त
कुछ कड़िया कमजोरी की
सपनों को तोड़ देते हैं
कुछ सवाल अक्सर
बिगड़े रिश्तों को बनाते हैं।