STORYMIRROR

Shriram Sahoo

Abstract

3.7  

Shriram Sahoo

Abstract

कुछ कविताएं

कुछ कविताएं

1 min
24.9K



नदी

निर्पेक्ष व

समभाव से

दोनों कूलों को

सींचती जाती है...।

अंततोगत्वा...

दोनों तटों को

काट खाती है...।।

****************

(२)#कोमल अहसासों को

*****************

उजड़ा चमन,उजड़ा गुलिस्तां

कौन ले आएगा बहारों को ।

मतलबी है दुनिया सारी जब

कोउ दे सहारा बेसहारों को।।


जीते जी ढोने की आदत अब

हो सी गई जिंदा लाशों को ।

कौंन तवज्जो देता है"अकेला"

इन कोमल अहसासों को ।।

***********************

(३)एक मुक्तक

************************

शब्द ही लगाते मरहम,

शब्द ही करते घाव जी।

शब्द के अर्थ समझिए-

शब्दों के है बड़े भाव जी।।<

/p>

***********************

(४)#एक नव गीत

****************

साजन की प्रीत ।

सजनी गाए गीत

साथ जो मिला तेरा

वक्त जाएगा बीत ।।

जुदा होकर तुमसे

रहना भी हो कैसे ?

एक छोर हो तुम

मैं दूजा मनमीत ।।

एकप्राण दो तन,

मिले जबसे नयन ।

सङ्ग जियें सङ्ग मरें

यही जीवन की रीत।।

************************

(५)#मैं और तुम

************************

मैं

तुमको

मैं

बनाना

चाहता हूं.।

तुम

मुझे

तुम

बनाना

चाहते हो..।

बनाने के

इस

चक्कर में

ना तुम

तुम रहे

और

ना ही

मैं

मैं रहा...।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract