सेनेरयू
सेनेरयू
(१)
अंग्रेज गए
अँग्रेजियत नहीं
आजाद भाई
(२)
थूकते देर
ना ही चाटते देर
बड़े कहाएं
(३)
कुत्ते की पूँछ
टेढ़ी की टेढ़ी,जैसे-
पाक,नापाक
(४)
विष क्यों देना
मारा जा सके जिसे
गुड़ देकर
(५)
पानीदार भी
पानी न बचा सके
पानी खातिर
(६)
बच्चे पढ़ेंगे
सिर पर चढ़ेंगे
आगे बढ़ेंगे
(७)
कुछ भी बोला
खामोशी नहीं तोड़ा
चिकना घड़ा
(८)
दीपक जले
दीया तले अंधेरा
छुपके पले
(९)
बहू में बेटी
खोजते निरन्तर
सास-ससुर
(१०)
निर्जला व्रत
माडर्न उपवास
स्प्राइट पान।