STORYMIRROR

BHAVANA AHUJA

Abstract

3  

BHAVANA AHUJA

Abstract

कुछ कदम भरूँ

कुछ कदम भरूँ

1 min
194

जब जब मैंने जिंदगी को

पटल पर उतरना चाहा ,

तब तब दुनिया ने उसे

नज़रों में उछलना चाहा !


पर चाहे रोक लो चाहे तोड़ लो,

ये बहाव बांधते नहीं हैं !

हवाओ का रुख लेकर,

दिशा बदलते नहीं हैं !


जो आज है शायद कल न हो,

पर जिंदगी कल नहीं, आज है !

आज मैं भी कुछ कदम भरूँ,

और आज जिऊँ तो खुल के जिऊँ !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract