स्वच्छता का संकल्प
स्वच्छता का संकल्प
आओ आज स्वछता का संकल्प ले,
अपने आज और कल को नया रूप दें
आज के ढृढ़ संकलप को लक्ष्य मान कर के ठान लें,
कर्म करे, प्रयास करे चाहे कितने साथ दें
इस सृष्टि का रूप निखरेगा हमारे ही प्रयासो से,
तप-तप जलती धरती को थोड़ा अब आराम दें
उत्साह और उमंग बढ़ेगा, उल्लास जीवन मे आएगा,
हरी-भरी घांसो से होकर फिर बचपन मुस्कुराएगा
आओ आज स्वच्छता का संकल्प ले,
अपने आज और कल को नया रूप दें।
