STORYMIRROR

BHAVANA AHUJA

Abstract

4  

BHAVANA AHUJA

Abstract

स्वच्छता का संकल्प

स्वच्छता का संकल्प

1 min
292

आओ आज स्वछता का संकल्प ले,

अपने आज और कल को नया रूप दें 


आज के ढृढ़ संकलप को लक्ष्य मान कर के ठान लें,

कर्म करे, प्रयास करे चाहे कितने साथ दें 


इस सृष्टि का रूप निखरेगा हमारे ही प्रयासो से,

तप-तप जलती धरती को थोड़ा अब आराम दें 


उत्साह और उमंग बढ़ेगा, उल्लास जीवन मे आएगा,

हरी-भरी घांसो से होकर फिर बचपन मुस्कुराएगा 


आओ आज स्वच्छता का संकल्प ले,

अपने आज और कल को नया रूप दें। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract