STORYMIRROR

BHAVANA AHUJA

Others

3  

BHAVANA AHUJA

Others

नववर्ष का आगमन

नववर्ष का आगमन

1 min
306

नववर्ष का आगमन जीवन के नए प्रसंग लाया,

नई उड़ान, नई मंजिल,नई सिरहन ,मानव मन को सुशोभित करता, 

नई उमंग और तरंग लाया !!


अँधेरे को पार कर चलो आओ चलो उजाले की ओर ,

आओ हाथ बढ़ाएं और थामें हर साथी की डोर !!

चुप्पी को तोड़े और सच की राह का स्वागत करें ,

खोले मन के तार और जटिलताओं से नाता तोड़े !!

नया साल सबके जीवन को खुशियों से भरपूर करे,

कुहरे में लिपटी सोच को उगती किरणों सा अहसास दे !!


छोटी - मोटी भूलो को मिटटी में दबोच दे ,

प्रकृति की तरह सब को अपनाये , न किसी को खरोंच दें !!

यह देह हमारा दर्पण है ,इसे बेहतर व्यक्तित्व से शोभित करें ,

आओ नई राह , नई चाह और नए प्रवाह से कोमल ह्रदय अलंकित करें !! 



Rate this content
Log in