कुछ इस तरह साथ निभाना
कुछ इस तरह साथ निभाना
मैं शब्द बनूँ
तुम अर्थ बन जाना
मैं गीत बनूँ
तुम लय बन जाना
मैं संगीत बनूँ
तुम धुन बन जाना
मैं फूल बनूँ
तुम सुगन्ध बन जाना
मैं जाड़े की सुबह बनूँ
तुम धूप बन जाना
मैं जब बनूँ बादल
तुम बर्षा बन जाना
मैं बनूँ रात गर्मी की
तुम ठंडी पवन बन जाना
मैं बनूँ जीवन
तुम उत्सव बन जाना
मैं बनूँ राह अगर
तुम मंजिल बन जाना
मैं नींद बनूँ
तुम सपना बन जाना
मैं रात बनूँ
तू बन चाँदनी
रौशनी बिखरना
मैं बनूँ
नदी
तुम लहर बन जाना
मैं बनूँ देह अगर
तुम धड़कन बन जाना
जीवन की हर राह
पर कुछ इस तरह ही साथ निभाना।

