कुछ अधूरे ख़्वाब
कुछ अधूरे ख़्वाब
कुछ अधूरे ख़्वाब थे मेरे,
जो तेरा मेरी जिन्दगी में आने के साथ ही पूरे हो गए।
कुछ अधूरे ख़्वाब अभी हैं मेरे,
जो तेरा मेरे जिन्दगी में हमेशा के लिए आने के बाद ही पूरे होंगे !
कुछ अधूरे ख़्वाब हैं मेरे जो तेरे नाल ही पूरे होंगे !
मेरे हर ख़्वाब तेरे बिन अब अधूरे हैं!
अब मेरी हर वो ख़्वाब जो मैं देखता हूंँ,
उस तू शामिल होती है।
तेरे सिवाय कोई नहीं जो मेरे ख़्वाब को पूरा कर सके !
क्योंकि मेरी ख़्वाब में सिर्फ तू है और सिर्फ तू- ही- तू !
क्योंकि कुछ अधूरे ख़्वाब हैं मेरे जो तेरे साथ ही पूरे होंगे।
वो संग जीने- मरने का ख़्वाब !
वो सुकून से संग में अंतिम साँस तक
एक-दूसरे के बाहों में जिन्दगी बिताने का ख़्वाब !
और एक-दूसरे के साथ से औरों के भी अधर पर मुस्कान लाने का ख़्वाब !
ये कुछ ऐसे निहायत जरूरी ख़्वाब हैं जो तेरे साथ ही पूरे होंगे।
तेरा मेरी जिन्दगी में हमेशा के लिए आने के बाद ही पूरे होंगे।।

