कठपुतली
कठपुतली
मैं एक छोटी कठपुतली,
रोना मुझको आता नहीं।
लडडू पेड़े खाऊँ मजे से,
खाना बनाना आता नहीं।
लिम्का पेप्सी पियूँ मजे से,
शरबत बनाना आता नहीं।
चनीया - चोली पहनू मजे से,
कपड़े सीना आता नहीं।
मैं एक छोटी कठपुतली,
रोना मुझको आता नहीं।
