STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Inspirational

कठिनाई साधना

कठिनाई साधना

1 min
392


    

कठिनाई भी एक साधना है 

कठिनाई में ही आत्म शक्ति का ,

आत्मविश्वास का विकास होता 

 सुहृद प्रभु पर अटल भरोसा होता।


जिसका दृढ़ निश्चय है साध्य प्राप्ति का

कठिनाई उसे विचलित नहीं कर सकती

जिसके मार्ग में कठिनाई नहीं आयी

वह जीवन मार्ग में कहॉं आगे बढ़ा है। 


एक ही रग रग में बिजली सी दौड़े

ईश का अमृतमय स्पर्श प्राप्त होता रहे,

चरणकमलों की अमृत धारा से सराबोर रहे

तो स्थूल और सूक्ष्म का प्रश्न कहाँ रहे। 


लक्ष्मी लालित पादारविन्द परमेश्वर के

ऐश्वर्यशाली मयूरमुकुटी नन्दनंदन के,

अविद्या- निद्रा उनके पास नहीं फटकती

जीवन - पथ पर अविराम बढ़ते रहते। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational