कठिनाई के वक़्त
कठिनाई के वक़्त
कठिनाई के वक्त उदास न होना, सीख ले इन तारों से।
इनके अस्तित्व का प्रमाण ही, घोर काले अंधियारों से।
काली रात में चमकने वाले जुगनू उजाला भले ना करें।
मगर अंधेरे में भी आशा की उम्मीद तो हमारे मन में भरें।
जुगनू हमें देते हैं संदेश, अंधियारा हो कितना भी बड़ा।
मनोबल की शक्ति कायम रख तेरा लक्ष्य है आगे खड़ा।
यह यकीन कर, छंट जाएगा यह घोर अंधेरा एक दिन।
बस तू हौसला बनाये रख और चाहे तो अभी तारे गिन।