कसम ले लो
कसम ले लो
एक पल भी चैन से गुज़रा हो तो क़सम ले लो
सिवाय यादों के कोई और सहारा हो तो क़सम ले लो
पहले तो बात और थी जो तुम पे हक़ जताते थे हम
अब तो खुद पर भी कोई हक़ हमारा हो तो क़सम ले लो
तुम ही ने कहा था के तुम्हारे लबों पर मेरा ही नाम आये
उस के बाद जो लिया हो नाम किसी का तो क़सम ले लो

