करते होंगे
करते होंगे
जैसे हम उन्हें दिल से याद करते है
उन्हें याद हम भी कभी आते होंगे
हम जीने के लिए उन्हें याद करते है
और वो हमसे पीछा छूटने की खुशी में
दरदर भटकते रहेते है हम उनके लिए
और वो हमसे रूठके बैठे है अकेले में
कैसे मनाए हम उन्हें अब पता नहीं
लगता है अब मेरे हाथो में कुछ नहीं
फिर भी ये निक्स तुम्हारी राह तकेगी
मेरा दिल कहता तुम जरूर आओगे!

