करोना से जीतेंगे हम
करोना से जीतेंगे हम
है करोना का डर , क़ैद में हर बशर
थोड़ा धीरज धरोगे , तो जीतेंगे हम
तुम करो ना फ़िक्र , है दुआ में असर
थोड़ी कोशिश करोगे , तो जीतेंगे हम
कितने तूफ़ानों को , हम ने मिल के सहा
इस करोना को मिल के , हराएँगे हम
हाथ चाहे मिलाएँ न ,इक दूजे से
साथ सब दोस्तों का निभाएँगे हम
मास्क से तुम कवर , कर लो चेहरा अगर
हाथ धोते रहोगे , तो जीतेंगे हम
है करोना का डर , क़ैद में हर बशर
थोड़ा धीरज धरोगे , तो जीतेंगे हम
सारे डॉक्टर सरकारें कोशिश में हैं
उम्मीद है के दवा जल्दी आ जाएगी
शहरों -दुकानों की रोनक के साथ साथ
चेहरों पे भी ख़ुशी फिर से लौट आएगी
खेलना लौटेगा , न कोई टोकेगा
सबक़ जो ले पाओगे , तो जीतेंगे हम
है करोना का डर , क़ैद में हर बशर
थोड़ा धीरज धरोगे , तो जीतेंगे हम
