STORYMIRROR

Zeetu Bagarty

Romance

4  

Zeetu Bagarty

Romance

करके देखो मोहब्बत हमसे ...

करके देखो मोहब्बत हमसे ...

2 mins
331

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ,

करोगे शरारत जो फिर तुम हमसे ,

शरारत को तुम्हारी कोई जगह ना मिलेगी ।

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ……….

कहना हमें जो कहना चाहो ,

सुनेंगे सब हम आँखें मीचे ,

ओड़ के चादर शर्म~ ओ ~ हया की ,

खुद को अपने अंदर खींचे ।

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ……….

लबों से टपकेगा अंगूरी रस ,

लगाना तुम उसमे चाहे जितने कश ,

जब भर जाए दिल ये तुम्हारा ,

तब देंगे तुम्हे एक और श्रृंगार रस ।

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ……….

हौले-हौले से अपने गले से लिपटाना ,

और बाहों में जकड़ने का एहसास पाना ,

जाना चाहोगे गर भी तब तुम ,

जा ना सकोगे ऐसा होगा निशाना ।

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ……….

खींचोगे जब तुम इस तन से दुपट्टा ,

छिपेंगे तब तुम्हारे सीने में आकर ,

सुनने तुम्हारी बेइन्तहाँ फ़रमाईश ,

रखेंगे लज़्ज़ा का पर्दा छिपाकर ।

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ……….

जब तक तुम्हारा दिल ना भरेगा ,

तब तक ये यौवन यूँ ही खिलेगा ,

जब तुम कहोगे जाने को हमसे ,

तब एक बार की ये ज़िद और करेगा ।

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ……….

धरती-अम्बर के मिलन की भाँति ,

अपने मिलन की भी बजेगी एक शहनाई ,

डूबेंगे तब हम-तुम इस तरह से ,

जैसे डूब गई सागर में परछाई ।

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ……….

जितने दीवाने हो मेरे तुम दिलबर ,

उतनी दीवानी मैं भी तुम्हारी ,

आधे-अधूरे मिलन से ना लिखना ,

अपने मिलन की पूरी कहानी ।

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ……….

मेरी अदाएँ तुम्हारे लिए बनी हैं ,

तुम्हारी नीयत की करती अगुवाई ,

चले आना जब ये नीयत ना संभले ,

देंगे तुम्हे अपनी अदा की गहराई ।

करके देखो मोहब्बत हमसे ,

मोहब्बत की हर अदा मिलेगी ……….


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance